Hindi

मैं, शेतिल उतने (जन्म – १९५५, उम्र – ६३ वर्ष), इस वर्ष (२०१८) में जुलाई से दिसंबर माह के दौरान नॉर्वे से ले कर भारत तक का सफर (१०००० किलो मीटर से भी ज्यादा) एक साइकिल यात्रा के माध्यम से तय करुंगा। यह यात्रा कुल १२ देशों से हो कर सम्पन्न होगी :- नॉर्वे (Norway), स्वीडन (Sweden), लातविया (Latvia), लिथुआनिया (Lithuania), बेलारुस (Belarus), यूक्रेन (Ukraine), मॉल्डोवा (Moldova), जॉर्जिया (Georgia), आर्मीनिया (Armenia), ईरान (Iran), इराक (Iraq), पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India)।

इस यात्रा के द्वारा मैं (शेतिल उतने) इन देशों में रहने वाले लोगों की और विशेष रूप से बच्चों तथा युवाओं की दिनचर्या के बारे में जानने के लिए उत्सुक हूँ। मेरा प्रथम उद्देश्य लोगों को बाल अधिकारों के प्रति जाग्रत करना है जिनमें से मैं विशेष: «बच्चों तथा युवाओं के सहभागिता के अधिकार और उनकी राय जानने और सुने जाने के अधिकार» के बारे में जन साधारण को जागरूक करना चाहता हूँ।

बच्चों को उनसे जुड़े हुए सभी मुद्दों में सहभागिता होने, अपनी बात कहने और सुने जाने का मौलिक और नैतिक रूप से पूर्ण अधिकार है। संयुक्त राष्ट्र संघ के बाल अधिकार संधिपत्र (११ दिसंबर १९९२ को भारत द्वारा अभिपुष्ट किया गया) में तीन प्रकार के बाल अधिकारों का वर्णन है :- सभी प्रकार की ख़तरों से संरक्षण का अधिकार, अपनी मूलभूत ज़रुरतों के पूर्ण किए जाने का अधिकार (जैसे शिक्षा, भोजन आदि) तथा ख़ुद से जुड़े सभी मुद्दों के फैसलों में सहभागिता का अधिकार।

मैं अपनी पूरी साइकिल यात्रा के दौरान ऊपर बताऐ गए विभिन्न देशों के बच्चों, युवाओं तथा व्यस्कों से मिलने और उनकी दिनचर्या के बारे में जानने के लिए उत्साहित हूँ।

मैं आपको भी अपने साथ इस यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देता हूँ और आशा करता हूँ कि आप कुछ किलोमीटर का सफ़र मेरे साथ अवश्य तय करेंगे। आप मुझसे निम्नलिखित ई-मेल norwayindiabikeathon@gmail.com, वेबसाईट www.facebook.com/NorwayIndiaBikeathon/ अन्यथा कहीं भी रास्ते में संपर्क कर सकते हैं। कृप्या इस यात्रा को पूर्ण करने में तथा बच्चों और युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कुछ कर पाने में मेरा सहयोग करें।

 

Kannada

 

English

Kjetil Utne (1955) will cycle from Norway to India, a distance of more than 10.000 km, between July and December 2018. The journey goes through the following countries: Norway, Sweden, Latvia, Lithuania. Belarus, Ukraine, Moldova, Georgia, Armenia, Iran, Iraq, Pakistan and India.

 

The purpose of the journey is to learn about people’s everyday life, and in particular the lives of children. My mission is to create awareness surrounding children’s rights, including their right to voice their opinion.

 

Children have a moral, as well as legal, right to participate in governance surrounding any issues that may affect them. The UN Convention on the Rights of the Child, ratified in 1990, sets out three broad categories of rights all children should enjoy: protection from threats, provision of basic services (like education), and participation in decisions affecting them.

 

I would like to meet children, young people and adults to learn about the everyday life of people residing along the route from Norway to India.

You are hereby invited to join my journey for a few kilometers on your bike if you please. Feel free to contact me by e-mail

norwayindiabikeathon@gmail.com

www.facebook.com/NorwayIndiaBikeathon/.

You may also try to contact with me or when you see me on the road.

 

 

 

 

 

 

Nettsiden er utviklet og designet av SocialGrab